सड़क हादसे में तीन श्रमिकों की मौत, पांच घायल

मप्र: सड़क हादसे में तीन श्रमिकों की मौत, पांच घायल

धार (मप्र), 03 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के धार जिले में रविवार को एक पिकअप वाहन एवं ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन श्रमिकों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना धार जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर अमझेरा थानांतर्गत अमका झमका मंदिर के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई।

अमझेरा पुलिस थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने बताया कि बेकलिया गांव की ओर से आ रहा पिकअप वाहन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

शर्मनाक : चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से किया दुष्कर्म…..

जिससे पिकअप वाहन में सवार तीन मजदूरों मोतीलाल, श्रावण और कमल की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों बेकलिया गांव के निवासी थे।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो महिलाओं सहित पांच अन्य गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद धार के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। पंवार ने बताया कि ये श्रमिक सोयाबीन की फसल काटने के लिए बेकलिया गांव से अमझेरा जा रहे थे। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। उन्होंने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

माली में बारूदी सुरंग विस्फोट, संरा शांति दूत की मौत, तीन घायल