अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 74.44 के स्तर पर बंद…

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 74.44 के स्तर पर बंद…

मुंबई, 05 अक्टूबर । कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी बाजार में डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 74.44 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से निवेशकों को धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोरी के रुख के साथ खुला। कारोबार के दौरान यह 74.41 के उच्च स्तर और 74.63 रुपये के निम्न स्तर के दायरे में रहा और अंत में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे के नुकसान के साथ 74.44 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया सोमवार को 74.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत बढ़कर 93.93 हो गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड का दाम 0.54 प्रतिशत बढ़कर 81.70 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 445.56 अंक की तेजी के साथ 59,744.88 अंक पर बंद हुआ

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट