जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की समीक्षा बैठक…

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की समीक्षा बैठक…

कासगंज- विकासखंड पटियाली के प्रधानाध्यापकों के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने कार्यालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक कर प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची एवं प्रेरक बच्चों से सम्बंधित जानकारी ली, पटियाली ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों से बारी-बारी से प्रेरक स्कूल बनाने की पूछताछ की, कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह बोरा, डीसी वीरेंद्र सिंह ,गौरव शाक्य मौजूद थे ,इस समीक्षा बैठक में प्रतिभाग न्याय पंचायत रम्पुरा के प्रधानाध्यापकों ने किया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पीपीटी का जिक्र करते हुए सभी को निर्देशित किया कि अग्रिम बैठक में आप सभी लोग अपनी-अपनी विद्यालय की पीपीटी बना कर अवश्य प्रस्तुतीकरण दें, विद्यालय विकास योजना की विस्तृत रूपरेखा भी हमें बताएं ,प्रतिदिन अलग-अलग विकास खंडों के अलग-अलग न्याय पंचायत के प्रधानाध्यापकों को बुलाया जाएगा जिसमें शासन स्तर से चल रही बहुत ही महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी एवं अब तक क्या कार्य हुए उसकी भी समीक्षा की जाएगी जिन स्कूलों में 14 पैरामीटर से संबंधित कोई कार्य शेष रह गए हैं तो ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से संबंध स्थापित करते हुए पूर्ण कराएं अगर कहीं दिक्कत होती हो तो जिला स्तर पर हमें बताएं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूर्व में पत्र के माध्यम से प्रेषित 18 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि इन सभी 18 बिंदुओं पर अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य को करने में अगर कोई शिक्षक सहयोग नहीं कर रहा है तो हमें बता सकते हैं,इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में पटियाली से रतन प्रकाश ,प्रदीप चौहान ,मंजू, यशवीर सिंह, संत्र भूपेंद्र गौतम ,सुखबीर सिंह, अर्चना राठौर जय प्रमोद मिश्रा, जितेंद्र, एसआरजी चंद्रहास, अरुण कुमार ,रश्मि शाक्य जूही सहित काफी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…