असंतुष्ट और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित
अजमेर, 05 अक्टूबर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अगस्त माह में आयोजित स्वयंपाठी परीक्षार्थियों और अपने परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने बताया कि सीनियर सेकंडरी परीक्षा में कुल 7567 परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 5713 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। जिनमें से 3228 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। कुल परिणाम 78 प्रतिशत रहा।
इसी प्रकार सेकंडरी परीक्षा के लिए कुल 21 हजार 775 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए, इनमें से 18 हजार 600 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। कुल 10 हजार 631 परीक्षार्थी पास घोषित किए, कुल 56.89 प्रतिशत परिणाम रहा। प्रवेशिका परीक्षा का परीक्षा का परिणाम 40 प्रतिशत, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 60 प्रतिशत और व्यावसायिक माध्यमिक परीक्षा का परिणाम 66.67 प्रतिशत रहा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
*अस्पताल के वार्ड में भर्ती युवती से बाथरूम में रेप, आरोपी मौके से गिरफ्तार*