मोदी ने जापान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री किशिदा को बधाई दी
नई दिल्ली, 04 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जापान का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर फुमिओ किशिदा को बधाई दी और कहा कि भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के लिए वह नवनियुक्त प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। जापान की संसद ने सोमवार को देश के पूर्व विदेश मंत्री फुमिओ किशिदा को
नया प्रधानमंत्री चुना। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जापान के नए प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा को बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं। भारत-जापान विशेष रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक साझेदारी सहित अपने व अन्य क्षेत्रों की शांति और समृद्धि के लिए मैं उनके साथ काम करने को तत्पर हूं। किशिदा ने योशीहिदे सुगा का स्थान लिया है। सुगा और उनकी कैबिनेट ने दिन
की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया था। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के तरीकों और संक्रमण के बाजवूद ओलंपिक खेलों के आयोजन पर अड़े रहने की वजह से लोकप्रियता में कमी आने के कारण सुगा ने केवल एक साल पद पर रहने के बाद ही इस्तीफा दे दिया था। जापान के पूर्व विदेश मंत्री किशिदा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पद का चुनाव पिछले सप्ताह जीत लिया था।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट