भाजपा व सरकार को राजनीतिक दलों के नेताओं को लखीमपुर खीरी ‘जाने से रोकने का अधिकार नहीं’ : माकपा
नई दिल्ली, 04 अक्टूबर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक दलों के नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने का अधिकार नहीं है, जहां हिंसक झड़पों में चार किसानों की मौत हो गयी।
विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि उनके नेताओं को पीड़ितों के परिवारों से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार को, कल हुए बर्बर व्यवहार के शिकार लोगों तक राजनीतिक दलों को पहुंचने से रोकने का अधिकार नहीं है। हम लोकतंत्र के इस दमन की कड़ी निंदा करते हैं।”
येचुरी ने कहा, “हमारे बहादुर और प्रतिबद्ध किसानों के बलिदान को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। उन लोगों को हमारी श्रद्धांजलि जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया। उल्लेखनीय है कि रविवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट