मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, शहर में निषेधाज्ञा लागू
मोतिहारी, 30 सितंबर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचयात) सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भवन में बने वज्रगृह -सह- मतगणना केंद्र का जायजा लिया। बताया कि जिले के मधुबन, तेतरिया,
फेनहारा प्रखंड में ग्राम पंचायत सदस्य , ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, ग्राम कचहरी सरपंच एवं पंच पद के लिए हुए मतदान की काउंटिंग आगामी 1 एवं 2 अक्टूबर को इस डायट भवन , मोतिहारी में होगी। मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए शहर भर में 144 निषेधाज्ञा, सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की
गई है। किसी भी पार्टी या अभ्यर्थी को जुलूस,भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था दुरुस्त रखे। मतगणना केंद्र के अंदर मेडिकल जांच केंद्र, मीडिया कोषांग, सुरक्षा व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था, शौचालय, पीने की पानी, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट