एनसीसी कैडेट्स का उत्तराखंड कैम्प में जलवा, जीते कई इनाम
27 बिहार बटालियन एनसीसी गया रक्तदान शिविर में सीयूएसबी की एनसीसी कैडेट ने किया रक्तदान
गया, 30 सितंबर। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की दो एनसीसी कैडेट छात्राओं ने उत्तराखंड डायरेक्टरेट के सहयोग से “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” कैम्प के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं को जीतकर एक बार फिर विश्वविद्यालय परिवार का नाम रौशन किया है। जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि विश्वविद्यालय के विधि विभाग की छात्रा कैडेट साक्षी आनन्द ने कविता वाचन प्रतियोगिता में पहला और नृत्य प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार पाया। वहीं कैडेट आस्था ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पहला और कविता वाचन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।इस पांच-दिवसीय कार्यक्रम का संचालन सीयूएसबी के छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्लू) प्रो. आतिश पराशर के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया।
कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह एवं कुलसचिव राजीव कुमार सिंह ने छात्राओं को विभिन्न उपलब्धियों पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं सीयूएसबी की शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका एवं एनसीसी की एसोसिएट नॉडल ऑफिसर (एएनओ) डॉ. प्रज्ञा गुप्ता के भी कुशल मार्गदर्शन की सराहना की गई है। प्रतियोगिता के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम की समन्यवक डॉ. प्रज्ञा गुप्ता ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने पूर्व में भी ऐसी प्रतियोगिताएं जीती हैं। इस उपलब्धि पर विधि विभाग के अधिष्ठाता प्रो. पी के मिश्रा, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो० कौशल किशोर, सहायक प्राध्यापक डॉ० तरुण त्यागी, डॉ० प्रियरंजन आदि ने छात्राओं के साथ साथ पूरे आयोजक मंडली को बहुत बहुत बधाई दी।
सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए सीयूएसबी की एनसीसी कैडेटों ने 27 बिहार बटालियन एनसीसी गया की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान किया। डॉ. प्रज्ञा गुप्ता ने जानकारी दी कि सीयूएसबी के 11 कैडेट्स ने रक्तदान किया जिनमें कृतिका, साक्षी, हिया, सुलेखा, राखी, प्रिया, सृष्टि, प्रियंजलि, रीधि, आयुषी और प्रियंका थे। इस रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब गया का भी योगदान रहा। 27 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी सह कैम्प कमाडेंट कर्नल एम. के चौहान, प्रशासनिक पदाधिकारी डिप्टी कमांडेंट कर्नल जे. एन. कुमार, ने रक्तदान की महत्ता कैडेट्स को बताई और वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान करने की सलाह दी कैडेट्स को टी-शर्ट, मास्क एवं स्नेक्स का वितरण किया गया।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट