जालंधर के खेल उद्यमियों की मांग, एक बार फिर वन टाइम सेटलमेंट स्कीम से राहत दे सरकार
जालंधर, 29 सितंबर। खेल उद्योग संघ के कन्वीनर विजय धीर और सह कन्वीनर प्रवीण आनंद के नेतृत्व में खेल उद्योग संघर्ष समिति के 52 सदस्यों की गत दिवस धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में बैठक हुई। इस मौके पर व्यापारी नेता रविंदर धीर ने कहा कि छोटे उद्यमियों को राहत देने के लिए सरकार ने 2014-15 से लेकर 2017 तक के वैट असेसमेंट के केसों में राहत दी है। अब बाकी कारोबारियों के लिए भी वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम की शीघ्र घोषणा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि विधायक बेरी ने उन्हें इस संबंध में शीघ्र घोषणा होने का आश्वासन दिया है। इसके बाद भी विभाग की ओर से वर्ष 2014-15 के केसों के लिए कारोबारियों को नोटिस जारी करने शुरू कर दिए गए हैं। ये नोटिस तुरंत प्रभाव से रोके जाएं और वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम का दायरा और ज्यादा बढ़ाया जाए। धीर ने कहा कि विगत स्कीम में 1,00,000 रुपये तक बनते टैक्स वाले कारोबारियों को राहत दी गई थी। खेल उद्योग संघ की मांग है कि इसे कम से कम ढाई लाख तक किया जाए। सभी
कारोबारियों की मांग है कि फिजिकल फिटनेस से जुड़े खेल उत्पादों पर जीएसटी की दर, जो कि 18 परसेंट है, वह कम की जाए। इस संबंध में पहले भी कई बार राज्य और केंद्र सरकार को ज्ञापन दिए जा चुके हैं। बैठक के बाद सभी खेल कारोबारी मां चामुंडा देवी, मां कांगड़े वाली, मां ज्वाला जी एवं मां चिंतपूर्णी के दरबार में नतमस्तक हुए। बैठक में प्रेम उप्पल, श्याम सुंदर महाजन, विकास जैन, विपन प्रिंजा, संदीप गांधी, ललित साहनी, नवीन पुरी, राजिंदर चतरथ, गुरमीत सिंह, जगजीत सिंह,
अमनप्रीत सिंह, विकास वर्मा, बाल किशन, राजीव जोशी, रोहित शर्मा, राघव चतरथ, राजीव महाजन, नरिंदर चतरथ, गौरव सलगोत्रा, प्रवेश वर्मा, बलराज गुप्ता, अजय पाल सिंह, मनप्रीत सिंह, कपिल ढींगरा, विकास ढींगरा, चन्दर मोहन, राकेश जैन, पुनीश मदान, लोकेश देव, मुनीश आनंद, रोहित कोहली, अरुण ओबराय, राज कुमार, बख्शीश चंद्र गुप्ता, नवीन सोनी, सागर बेदी, ग्रीश भल्ला, कवलजीत सिंह, अनिल साहनी, साहिल बेदी, वेद प्रकाश, संजीव महाजन, हरीश आनंद, अवनीत मसंद शामिल थे।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट