नशे की पूर्ति के लिए करते थे गाड़ियों की चोरी, बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

नशे की पूर्ति के लिए करते थे गाड़ियों की चोरी, जालंधर में बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

जालंधर, 29 सितंबर (अश्वनी ठाकुर)। सदर थाना क्षेत्र की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे दो युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है। उनके कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। युवकों की पहचान सुखविंदर

सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र कुलदीप सिंह निवासी जमशेर खास और जसकीरत सिंह पुत्र सज्जन सिंह निवासी खेड़ा गांव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक नशे की पूर्ति के लिए इलाके में चोरी की वारदातें करते थे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही नकोदर बस स्टैंड से एक डिस्कवर बाइक भी चोरी की थी।

थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक जो कि नशे के आदी हैं चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर छापामारी की जहां से दोनों युवकों को एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। उनसे जब वाहन के कागज दिखाने को कहा गया तो वह कोई डाक्यूमेंट नहीं दिखा सके। जब

पुलिस ने युवकों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने नकोदर बस स्टैंड से बाइक को चुराने की बात कबूल की। पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि दोनों नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। युवकों से पूछताछ कर इस बात की भी तस्दीक की जा रही है कि उन्होंने इलाके में किन-किन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। मामले में जल्द कुछ और खुलासे हो सकते हैं।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट