लोगों के लिए अच्छी खबर, 1 अक्टूबर से शुरू हो रही ट्रेन

जालंधर और होशियारपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर, 1 अक्टूबर से शुरू हो रही दिल्ली की ट्रेन

जालंधर, 29 सितंबर। कोरोना वायरस का प्रकोप कम होते ही अब ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौटने लगा है। इस बीच जालंधर और होशियारपुर के लोगों के लिए रेलवे की ओर से खुशखबर आई है। लगभग डेढ़ साल से अधिक समय से महंगा किराया देकर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। भारतीय रेलवे ने दिल्ली-होशियापुर एक्सप्रेस को दोबारा

शुरू करने का फैसला लिया है। दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संख्या 04011 को 1 अक्टूबर से चलाया जा रहा है। हालांकि ट्रेन के समय में अहम बदलाव किया गया है। यह ट्रेन दिल्ली से शाम 5.25 बजे के बजाय शाम 6.30 बजे रवाना होगी और सुबह 5.35 मिनट पर होशियारपुर पहुंचेगी।

दिल्ली से चलकर यह ट्रेन पानीपत में 8.46 बजे, करनाल में 9.13 पर और अंबाला कैंट में 10.40 बजे पहुंचेगी। इसके बाद चंडीगढ़ में 11.25, लुधियाना में 02.50, फगवाड़ा में रात 03.27 बजे, जालंधर सिटी पर 04.00 बजे, जालंधर कैंट में 04.36 बजे, खुर्दपुर में 04.53 बजे और उसके बाद होशियारपुर में सुबह 5.35 बजे पहुंचेगी।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट