गोलाघाट के थुरामुख इलाके में जंगली हाथियों का उपद्रव जारी
गोलाघाट (असम)। गोलाघाट जिला के थुरामुख इलाके में जंगली हाथियों का उपद्रव लगातार जारी है। जंगली हाथियों के झुंड ने थुरामुख के बड़े क्षेत्र में आए दिन उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों की संपत्ति को नष्ट करने के साथ ही मानव जीवन को भी नुकसान
पहुंचा रहे हैं। भोजन की तलाश में नामबर के दैग्रांग वन्यजीव अभयारण्य से निकलकर आ रहे हाथियों का झुंड थुराजन चाय बागान में आश्रय लिए हुए हैं। इससे चाय बागान में चाय की पत्तियों को तोड़ने के लिए जाने वाले चाय श्रमिकों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। दूसरी ओर स्थानीय लोग हाथियों के इस झुंड का पीछा कर उन्हें इलाके से भगाने की जब कोशिश
करते हैं तो कई बार हाथियों और इंसानों के बीच संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस बीच स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वन विभाग जंगली हाथियों के उपद्रव को रोकने में विफल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि गोलाघाट जिला के नुमलीगढ़ इलाके में आए दिन जंगली हाथियों का झुंड रात के समय ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त करते आ रहे हैं। कुछ स्वयंसेवी संगठन जंगल के अंदरूनी हिस्से में हाथियों के भोजन के लिए कई तरह से फलदार
वृक्ष भी लगाये हैं, जिसके चलते ऐसे इलाकों में जंगली हाथियों के आने का सिलसिला कम हुआ है। लोगों का कहना है कि वन विभाग को ऐसी व्यवस्था से सीख लेते हुए अन्य इलाकों में भी आवश्यक कदम उठाना चाहिए, ताकि इंसानी जान और लोगों की संपत्ति की रक्षा हो सके। थुराजन चाय बागान में जंगली हाथियों का झुंड कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं, जिसको लेकर चाय बागान के श्रमिकों के साथ ही गरीब किसान भी बेहद डरे हुए हैं।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट