नुमलीगढ़ शोधनागार के सामने अट्टासू ने किया विरोध प्रदर्शन
गोलाघाट (असम)। असम चाय जनजाति छात्र संघ (अट्टासू) की गोलाघाट इकाई के सैकड़ों सदस्य सोमवा की सुबह नुमलीगढ़ शोधनागार के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। अट्टासू का कहना है कि शुक्रवार की शाम को नुमालीगढ़ रिफाइनरी में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा रिफाइनरी के एक उप ठेकेदार
और दो मजदूरों की बिना वजह पिटाई की थी। जिसके विरोध में सोमवार की सुबह नुमालीगढ़ रिफाइनरी के मुख्य प्रवेश द्वार पर अट्टासू के साथ ही अन्य संगठन के कार्यकर्ता एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों इस घटना के लिए जिम्मेदार सीआईएसएफ के दो कर्मियों को तुरंत बर्खास्त करने और श्रमिकों द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर उन्हें
गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही रिफाइनरी में तैनात सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडर को भी बर्खास्त करने की भी मांग की गई। अट्टासू ने चेतावनी है कि ऐसा नहीं होने पर रिफाइनरी के आसपास के अन्य समुदाय के लोगों को एकजुट कर रिफायनरी के कामकाज को बंद कर दिया जाएगा। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट