विभिन्न कोषागारों में रखे गैंडों की सींग को जलाने की तैयारी
गोलाघाट (असम)। असम में पहली बार विश्व प्रसिद्ध एक सींग वाले गैंडों की राज्य के विभिन्न कोषागारों में रखी गयी सींग को सार्वजनिक तौर पर जलाकर नष्ट करने की तैयारी की जा रही है। गोलाघाट जिला के बोकाखात में सार्वजनिक तौर पर गैंडों की
सींग को नष्ट करने की तैयारियां चल रही हैं। इस संबंध में तैयारियों का जायजा राज्य के मुख्य वन संरक्षक एमके यादव ने लिया। गौरतलब है कि 22 सितम्बर को राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की मौजूदगी में प्रदेश के विभिन्न कोषागारों में जमा 2, 623 में से 2, 479 गैंडों की सींग को जलाकर नष्ट किया जाएगा। इनमें से 94 गैंडों की सींग को वन विभाग ने संरक्षित किया
है। राज्य के मुख्य वन संरक्षक यादव ने बताया है कि 50 गैंडों की सींग को लेकर कोर्ट में मामले चल रहे हैं। उन्होंने उसे नकली सींग करार दिया है। उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत के असम में बोकाखात के सार्वजनिक मैदान में गैंडों की सींग जलाने के लिए पहली बार कदम उठाया गया है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट