फतेहाबाद में दहेज की बली चढ़ी विवाहिता, पति सहित तीन पर केस दर्ज
फतेहाबाद, 18 सितंबर। फतेहाबाद में एक महिला दहेज की बली चढ़ गई। नहर में डूबने से महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने उसके ससुरालजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने गांव जांडली कलां निवासी
जगदीश की शिकायत पर मृतका के पति कुलदीप, ससुर मदन लाल व सास कमलेश निवासी धारनिया के खिलाफ केस दर्ज किया है।पुलिस को दी शिकायत में जगदीश ने कहा है कि उसकी भतीजी गुड्डी देवी की शादी दिसम्बर 2018 में कुलदीप के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही गुड्डी देवी को उसका पति,सास व ससुर दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। इसको लेकर कई
बार पंचायत भी हुई थी लेकिन गुड्डी के ससुरालजन अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और गुड्डी देवी को परेशान करते रहे। उसने आरोप लगाया कि गुड्डी देवी के पति कुलदीप, सास कमलेश व ससुर मदन लाल ने नहर में डूबोकर गुड्डी देवी की हत्या कर दी है। इस बारे जब उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने नहर में गुड्डी की तलाश शुरू कर दी। उसका शव धारनियां के पास माइनर से बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट