राजस्थान के ट्रक चालक से हजारों की ठगी, केस दर्ज
फतेहाबाद, 18 सितंबर। राजस्थान के ट्रक चालक के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा हजारों की ठगी करने का समाचार है। इस बारे शहर फतेहााबद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के चुरू जिले के गांव दाना कसवां निवासी ईश्वर ने कहा है कि वह ट्रक ड्राइवर है। गत दिवस शाम को हिसार की ऑटो मार्किट में उसे एक व्यक्ति
मिला जिसने उससे कहा कि फतेहाबाद ऑटो मार्किट से सामान लोड करके हिसार लाना है। इस पर उसने नौ हजार रुपये किराया तय किया। इसके बाद उक्त व्यक्ति उसके साथ ट्रक में सवार होकर शाम करीब 6 बजे फतेहाबाद आ गए। जब वे फतेहाबाद पहुंचे तो उक्त व्यक्ति ने उससे पूछा कि उसके पास कितने पैसे है। जब उसने 15500 रुपये होने की बात कही तो
उसने यह पैसे उससे ले लिए और थोड़ी देर में वापस करने की बात कही। इसके बाद उक्त व्यक्ति वहां से चला गया और कुछ देर बाद वापस आया और उसे थोड़ी आगे ले गया और ट्रक को रूकवाकर क्रेन लाने की बात कहकर चला और वापस नहीं लौटा। ट्रक चालक ने कहा कि उक्त व्यक्ति ने उससे 24500 रुपये की धोखाधड़ी की है। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गबन के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट