फतेहाबाद में गाड़ी के शीशे तोड़ महिला की चेन झपटी
फतेहाबाद, 18 सितंबर। गांव माजरा में कुछ युवकों द्वारा एक गाड़ी के शीशे तोडऩे और महिला के गले से सोने की चेन छीनने का समाचार है। महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। सदर फतेहाबाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में भूना निवासी कंचन ने कहा है कि गत दिवस वह
अपने पति के साथ कार में सवार होकर माथा टेकने के लिए गांव माजरा स्थित एक मंदिर में आई थी। उन्होंने कार को एक दुकान के बाहर खड़ा किया और मंदिर में चले गए। कुछ देर बाद जब वे वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे। इस पर वहां खड़े तीन युवकों ने शीशे तोडऩे की बात कही। जब उसके पति रविन्द्र ने युवकों ने शीशे क्यों तोड़े, बारे पूछा तो उक्त युवकों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। महिला ने बताया कि इसी दौरान युवकों ने उसके गले में डाली
करीब दो तोले सोने की चैन छीन ली। उसके शोर मचाने पर लोग जब इकट्ठा होने लगे तो उक्त युवक वहां से फरार हो गए। महिला ने बताया कि उक्त युवकों की पहचान कुलदीप, मंगी व तोती के रूप में हुई है। मारपीट में घायल महिला को उपचार के लिए भूना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट