भाजपा जिला प्रवक्ता ने प्रभारी मंत्री को आवेदन सौंपा

भाजपा जिला प्रवक्ता ने प्रभारी मंत्री को आवेदन सौंपादरभंगा, 15 सितंबर। भाजपा जिला प्रवक्ता माधव कुमार वत्स ने बुधवार को प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी को स्थानीय सर्किट हाउस में बिरौल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ और जल-जमाव की समस्या से निदान के लिए आवेदन सौंपा। अपने आवेदन में माधव ने बिरौल अनुमंडल क्षेत्र में प्रवाहित जीवछ, कमला और कुनौनी से लराँच तक जाने वाली बरसाती नदियों के दक्षिणी भाग में अंतिम छोड़ से उड़ाहीकरण करने, बाढ़ एवं वर्षा जल के निकासी मार्ग को सुगम बनाने, वलान के पश्चिमी तटबंध और बागमती के पूर्वी तटबंध को जोड़ने की योजना को बंद करने एवं समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड के वारी गांव के पास

पिपड़ा-लहेरियासराय पथ में मोगला बाहा पर 100 मीटर से बड़ा पुल निर्माण करने की मांग की है। भाजपा जिला प्रवक्ता का कहना है कि उत्तर की ओर से बिरौल अनुमंडल में बाढ़ और वर्षा का जल आता है, किंतु बिरौल अनुमंडल के दक्षिणी भाग में जल-निकासी मार्ग में गाद या बालू से आवरोध होने के कारण खरीफ और रबी फसल क्षति तथा इमारती और फलदार वृक्षों के बगीचे के सुखने से किसानों को भयंकर नुकसान पहुंचा है। मौके पर प्रभारी मंत्री ने बिरौल का दौरा करने के साथ साथ संबंधित विभागों से समस्याओं का निदान करवाने का आश्वासन दिया है।

“हिन्द वतन समाचार”