पंचायत चुनाव : बेगूसराय बाजार समिति एवं जीडी कॉलेज परिसर में होगी मतगणना
बेगूसराय, 15 सितंबर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चल रही प्रक्रिया के बीच मतगणना की तैयारी भी काफी तेज हो गई है। बेगूसराय जिला के सभी 18 प्रखंड के मतगणना के लिए जिला मुख्यालय के बाजार समिति तथा जीडी कॉलेज परिसर का चयन कर तैयारी की जा रही है। तृतीय चरण के लिए सूचना का प्रकाशन बुधवार को कर दिया गया है। तृतीय चरण में बेगूसराय अनुमंडल के वीरपुर तथा बलिया अनुमंडल के डंडारी में चुनाव कराया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को बताया कि तृतीय चरण के लिए 16 से 22 सितम्बर तक नामांकन वापसी होगा। 27 सितम्बर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। आठ अक्टूबर को मतदान होगा, इसके बाद दस एवं 11 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने में भीड़ के मद्देनजर बेगूसराय अनुमंडल कार्यालय के समीप चार, बलिया अनुमंडल कार्यालय के समीप चार, वीरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप चार एवं डंडारी प्रखंड कार्यालय के समीप छह ड्रॉप गेट बनाया गया है। सभी जगह मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस टीम को तैनात किया गया है।
नामांकन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल, यातायात, जुलूस, थर्मल स्कैनिंग, अग्निशामक आदि की व्यवस्था की गई है। दोनों अनुमंडल क्षेत्र में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं डीएसपी को विधि व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। डीएम ने बताया कि पंचायत चुनाव के तहत जिले में सबसे पहले द्वितीय चरण में भगवानपुर प्रखंड में 29 सितम्बर को मतदान निर्धारित है। राज्य निर्वाचन आयोग के जारी चरणवार कार्यक्रम के अनुसार भगवानपुर प्रखंड में 29 सितम्बर को चुनाव कराया जाएगा। 18 सितम्बर को नाम वापसी के बाद उसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा।
भगवानपुर में जिला परिषद पद के लिए 22 अभ्यर्थियों, पंचायत समिति पद के लिए 121 अभ्यर्थियों (महिला-47, पुरुष-74), मुखिया पद के लिए 137 अभ्यर्थियों (महिला-68, पुरुष-69), सरपंच पद के लिए 79 अभ्यर्थियों (महिला-29, पुरुष-50), ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 927 अभ्यर्थियों (महिला-502, पुरूष-425) तथा ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 439 अभ्यर्थियों (महिला-267, पुरुष-172) ने नामांकन दाखिल किया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण तरीके से निर्वाचन के संपादन के लिए प्रतिबद्ध है तथा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का प्रयास किया जा रहा है। चुनाव संपन्न कराए जाने के साथ ही मतगणना के लिए जीडी कॉलेज तथा बाजार समिति परिसर में सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है।
“हिन्द वतन समाचार”