भागलपुर में खेल और खिलाड़ियों के अब बहुरेंगे दिन, खेल के आधारभूत संरचना पर जोर शोर से हो रहा काम
भागलपुर, 15 सितंबर। जिले के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर यह है कि सैंडिस कंपाउंड में लॉन टेनिस, क्रिकेट सहित अन्य खेलों के लिए आधारभूत संरचना तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में यहां लॉन टेनिस और बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो सकेंगे। इसके लिए सैंडिस कंपाउंड में लॉन टेनिस के चार कोर्ट बनाये जाने हैं। जिसमें से दो कोर्ट बनकर तैयार हो गये हैं, जबकि बाकी दो कोर्ट दिसंबर तक तैयार कर लिए जाएंगे।
कोर्ट तैयार होने के बाद यहां के उभरते हुए खिलाड़ियों को अभ्यास करने और अपने प्रतिभा को निखारने बढ़ने का मौका मिलेगा। सैंडिस कंपाउंड में लॉन टेनिस और बैडमिंटन के कोर्ट बनाए जाने का काम प्रगति पर है। इसके अलावा यहां तैराकी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के लिए भी स्टेडियम तैयार किये जा रहा हैं। संभावना जतायी जा रही है कि एक साल के अंदर सैंडिस कंपाउंड में सारे खेल के स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएंगे। जिससे खेल प्रेमी यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आनंद उठा पाएंगे।
स्टेडियम बनने और अंतरराष्ट्रीय आयोजन का फायदा स्थानीय खिलाड़ियों को भी मिलेग। बैडमिंटन कोर्ट 1.18 करोड़ के लागत से बनाया जाना है। इनडोर स्टेडियम में 4 कोर्ट बनकर तैयार गया है और दो कोर्ट बनाया जा रहा है। इस कोर्ट पर पिछले साल जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप हुई थी। जिसकी सफलता को देखते हुए इस साल भी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के टूर्नामेंट कराने के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ने सहमति दे दी है।
इंटरनेशनल लेवल के मैच की स्वीकृति मिलने पर भागलपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में कायाकल्प किया जा रहा है। गौरतलब हो कि इसी ग्राउंड पर कभी इंडिया की टॉप टेन टेनिस प्लेयर रही प्रियम कुमारी खेल चुकी है। प्रियम के प्रयास से इंडियन टेनिस एसोसिएशन ने यहां जल्द टूर्नामेंट कराने का संकेत दिया है। जिसको ध्यान में रखकर तेजी से निर्माण कार्य जारी है। लॉन टेनिस का काम लगभग पूरा हो चुका है। पाथ-वे और लाइटिंग का काम बाकी है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि खेल को लेकर जिले में कई तरह की योजना चल रही है।
खेल भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। एक फ्लोर पर कई तरह के खेल आयोजन हो सकेंगे। इसके अलावा सैंडिस कंपाउंड में टेनिस के चार कोर्ट बनाये जाने हैं। जिसमें से दो कोर्ट बनकर तैयार हैं। बाकी दो कोर्ट और बनाये जाने हैं। ताकि राष्ट्रीय स्तर के खेल हो सकें। उन्होंने बताया कि बास्केटबॉल का कोर्ट बनकर तैयार हो गया है। क्रिकेट स्टेडियम का कार्य किया जा रहा है। बैडमिंटन कोर्ट का भवन भी बन रहा है। यहां पहले दो कोर्ट था, उसे बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा तैराकी के लिए स्विमिंग पुल बनाया जा रहा है। जहां खिलाड़ी अपने आपको राष्ट्रीय स्तर के खेल के लिये तैयार कर सकते हैं। आने वाले एक साल में सैंडिस कंपाउंड में सारे खेल के स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएंगे।
“हिन्द वतन समाचार”