केनरा बैंक का एटीएम तोड़ने वाले बदमाशों का सीसीटीवी कैमरे से सुराग तलाश रही पुलिस…
आगरा, 12 जुलाई । इरादत नगर क्षेत्र में राजस्थान बार्डर पर स्थित गांव खेड़िया में बदमाशों ने केनरा बैंक का एटीएम तोड़ दिया। मगर, वे कैश नहीं ले जा सके। बदमाशों की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
खेड़िया गांव में केनरा बैंक की शाखा है और उसके बाहर ही एटीएम है। रात में एटीएम में ताला लगा रहता है। रविवार सुबह ग्रामीणों ने एटीएम का शटर उठा देखा। अंदर एटीएम में तोड़फोड़ की गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस को बुला लिया।इंस्पेक्टर इरादत नगर गौरव सबरवाल मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बैंक अधिकारियों को बुलाया गया। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर शातिरों ने गोबर लगा दिया था। ताकि सीसीटीवी कैमरों में उनकी रिकार्डिंग न हो। मगर, सीसीटीवी कैमरों में घटना की पूरी रिकार्डिंग हो गई। शटर उठाकर दो बदमाश अंदर घुसते दिख रहे हैं। जबकि तीसरा एटीएम के बाहर निगरानी कर रहा था।एटीएम में घुसे बदमाशों ने लोहे की रॉड से एटीएम तोड़ दिया। थोड़ी देर बाद तीसरा बदमाश भी एटीएम के केबिन में घुसता हुआ दिख रहा है। एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि एटीएम को तोड़कर शातिरों ने कैश चोरी करने का प्रयास किया है। मगर,वे इसमें सफल नहीं हो सके हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिरों के बारे में जानकारी की जा रही है।
बैंक में नहीं हैं कोई सुरक्षा इंतजाम
खेरिया स्थित केनरा बैंक सुनसान जगह पर है। वही दिन में पुलिस के होमगार्ड ओर पुलिस चेकिंग करती है, लेकिन बैंक की ओर से कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए हैं। वहीं बैंक के तालों की स्थित की बात की जाए तो मुख्य शटर पर कुल दो ताले लगाए गए वही बैंक परिसर के बाहर लगे कूलर पर बैंक ने सुरक्षा के तौर पर चार ताले लगाए गए है पूर्व में बैंक मैनेजर नीरज सिंघल के द्वारा रात्रि में हुए सीसीटीवी फुटेज ओर तालों के छेड़छाड़ के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस हरकत में नहीं आई।
एटीएम थे 2.16 लाख रुपये
बैंक के अधिकारियों के अनुसार दो दिन की साप्ताहिक बंदी के चलते एटीएम में ज्यादा कैश डाला गया था। ऐसे में एटीएम में 2.16 लाख रुपये थे। पूरा कैश सुरक्षित बताया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…