महिला की मौत के बाद अस्‍पताल में हंगामा, लापरवाही का आरोप…

महिला की मौत के बाद अस्‍पताल में हंगामा, लापरवाही का आरोप…

अलीगढ़, 12 जुलाई । क्वार्सी के रामघाट रोड स्थित गीतांजली हास्‍पिटल में डिलेवरी के दौरान प्रसूता की मौत होने पर गुस्साए परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप हंगामा किया। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो सका। देर रात तक पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर देने की तैयारी चल रही थी।

अतरौली क्षेत्र के गांव मीरगढ़ी निवासी लोकेश कुमार की पत्नी 20 वर्षीय नंदनी को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार को स्वजन अतरौली सीएचसी ले गए थे। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से परिजन उसे रामघाट रोड के गीतांजली हास्‍पिटल में ले आए। देर रात नंदनी ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर में नंदनी की मौत हो गई। इसको लेकर गुस्साए परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर क्वार्सी विजय सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगा। अस्पताल के संचालक मुकेश पालीवाल से इस संबंध में बात करना चाही लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…