पेट्रोल पंप के कर्मचारी से हाईवे पर रिवाल्वर तानकर लूटे 5.23 लाख रुपये…

पेट्रोल पंप के कर्मचारी से हाईवे पर रिवाल्वर तानकर लूटे 5.23 लाख रुपये…

आगरा, 12 जुलाई। पेट्रोल पंप का कैश लेकर जा रहे कर्मचारी को सोमवार सुबह हाईवे पर बदमाशों ने निशाना बना लिया। छलेसर के पास झाड़ियों में घात लगाकर बैठे बदमाशों ने रिवाल्वर तानकर कर्मचारी से 5.23 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चेक कर रही है। जिसमें पुलिस को झरना नाला के पास ओरिएंटल प्लांट के पास से बदमाशाें की बाइक बरामद हो गई है। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी है। संभावना जताई जा रही है कि दो बाइक पर आये बदमाश अपनी दोनों बाइकों को यहीं छोड़कर झरना नाला के जंगल में भाग गए हैं। पुलिस अब इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए बदमाशाें की तलाश में जुट गइ है।

घटना सोमवार सुबह 10.30 बजे की है। छलेसर के पास हाईवे पर हर्षवर्धन शर्मा का राज आटो माेबाइल्स नाम से पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप के कर्मचारी छलेसर निवासी विशन सिंह एक बैग में पेट्रोल पंप का कैश लेकर संजय प्लेस स्थित स्टेट बैंक में जमा कराने जा रहे थे। पेट्रोल पंप से एत्मादपुर की ओर बाइक से जाने के बाद उन्होंने छलेसर फ्लाइओवर के नीचे से यू टर्न लिया। इसके बाद आगरा की ओर आ रहे थे। रसोई रतन रेस्टोरेंट के पास पहले से झाड़ियों में बदमाश घात लगाकर बैठे थे। उन्होंने बाइक को रोककर विशन की कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी। इसके बाद बैग लूटकर भाग गए। बदमाशों ने विशन की बाइक वहीं छोड़ दी। घटना के बाद विशन दहशत में आ गए। उन्होंने पेट्रोल पंप के मैनेजर को घटना की जानकारी दी। पेट्रोल पंप के मैनेजर चेतन शर्मा ने बताया कि बैग में 5.23 लाख रुपये रखे थे। पेट्रोल पंप के मैनेजर ने पुलिस काे सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों का सुराग तलाशने को पुलिस सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देख रही है। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…