भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, वाहन चेकिंग की तो करा दूंगा लाइन हाजिर…
आगरा, 12 जुलाई । उत्तर प्रदेश की विधानसभा में आगरा की फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा अति उत्साह में कुछ ज्यादा ही बोल गए। उन्होंने ग्रामीणों के बीच सीधा ऐलान कर दिया है कि कोई भी पुलिसकर्मी स्थानीय लोगों की बाइक चेकिंग नहीं कर सकता। यदि करेगा, तो वे उसको लाइन हाजिर करा देंगे। विधायक के इस बयान का वीडियो भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने बना लिया और अब ये इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
फतेहाबाद के थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव डंडनियापुरा का यह मामला है। दरअसल रविवार को थाना निबोहरा क्षेत्र मे बिना मास्क लगाकर जाते बाइक सवार मोहन सिंह को दरोगा सनी कुमार ने रोका तो विवाद हो गया था। इसके बाद दारोगा पर मारपीट करने का आरोप लगा था। इसके बाद ग्रामीणों ने डंडनियापुरा चौराहे पर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी थी। विधायक जितेंद्र वर्मा ने इस मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की थी। इसके बाद दरोगा सनी कुमार का तबादला कर दिया गया है।
विधायक जितेंद्र वर्मा, दारोगा का स्थानांतरण आदेश लेकर रविवार रात डंडनियापुरा पहुंचे वहां ग्रामीणों के बीच वाहन चेकिंग न होने देने की बात कही। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने वीडियो शूट कर लिया। एक मिनट बीस सेकेंड के वायरल वीडियो में भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा ने गांव डंडनियापुरा में कह रहे हैं कि किसी भी चौराहे पर स्थानीय लोगों की पुलिस बाइक चेकिंग करती हैं या फिर अभद्र व्यवहार करती हैं तो मुझे फोन पर सूचना दे देना। पांच दिन नहीं, पांच घंटे में ही दारोगा हो या पुलिसकर्मी, उसका स्थानांतरण करा दिया जाएगा। दारोगा या पुलिसकर्मी किसी स्थानीय नागरिक को नहीं रोक सकते हैं। विधायक के इस वीडियो के वायरल होने के बाद शहर में लोगों के बीच चर्चा है कि यदि जनप्रतिनिधि ही कानून का पालन न करने के प्रेरित करेंगे तो कानूून व्यवस्था ही चौपट हो जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…