फार्म हाउस में जन्मदिन पार्टी कर रहे 16 युवक-युवतियां गिरफ्तार…
नोएडा। सेक्टर-135 स्थित फार्म हाउस में मंगलवार रात पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने फार्म हाउस में जन्मदिन की पार्टी कर रहे 13 युवकों सहित तीन युवतियों को गिरफ्तार किया। धारा-144 और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर फार्म हाउस मालिक पर भी केस दर्ज किया गया है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि रात करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि सेक्टर-135 स्थित फार्म हाउस में कुछ युवक-युवती पार्टी कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाने की टीम ने फार्म हाउस में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने तीन युवती और 13 युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवक-युवती दिल्ली से जन्मदिन की पार्टी मनाने फार्म हाउस पर आए थे। इसके लिए सभी ने पैसे की हिस्सेदारी कर फार्म हाउस बुक किया था। उन्होंने बताया कि फार्म हाउस पर छानबीन के दौरान कोई नशीला पदार्थ या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। कुछ खाने का सामान रखा हुआ था। युवकों ने स्वीमिंग पूल के पास कुर्सी डाल रखी थीं। फार्म हाउस लाला लालचंद नाम के व्यक्ति का है। युवकों ने लालचंद के किसी करीबी को पैसे देकर इसे बुक किया था। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है ताकि मालिक के पते की जानकारी मिल सके। एडीसीपी का कहना है कि जिले में अभी धारा-144 लागू है। धारा-144 और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर युवक-युवतियों सहित फार्म हाउस मालिक के खिलाफ महामारी अधिनियम और धारा-188 के तहत कार्रवाई की गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…