12 वर्षीय किशोर पर चार साल की बच्ची से बलात्कार का आरोप…
नोएडा। जिले के सर्फाबाद गांव में बारह वर्षीय एक किशोर पर पड़ोस में रहने वाली चार साल की एक बच्ची के साथ बलात्कार करने का आरोप है। मामले की शिकायत बच्ची के परिजनों ने बीती रात को पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बच्ची के अभिभावकों ने मंगलवार की रात शिकायत दर्ज कराई है कि पड़ोस में रहने वाले 12 वर्षीय किशोर ने चार जून को बच्ची से बलात्कार किया। बच्ची के परिजनों का आरोप है कि घटना वाले दिन उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सूत्रों के अनुसार, बीती रात को बच्ची के परिजनों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बाबत पूछने पर सहायक पुलिस आयुक्त श्याम जीत सिंह ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने मामले की शिकायत देर से की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…