प्रेम संबंध बनाकर बनाया अश्लील वीडियो…
सोशल मीडिया में कर दिया पोस्ट, आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार…
नोएडा, 09 जून। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना फेस-2 के प्रमुख सुजीत उपाध्याय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अरविंद राघव को गिरफ्तार किया है जो भंगेल गांव में रहता है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि अरविंद राघव ने एक युवती से प्रेम संबंध बनाया तथा उसका अश्लील वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया जो वायरल हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…