चोरी के आरोप में पांच महिलाएं गिरफ्तार…
सामान खरीदने वाले कबाड़ी भी गिरफ्तार…
नोएडा। नोएडा की थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर कथित रूप से चोरी करने वाली पांच महिलाओं तथा उनसे सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सेक्टर-62 के पास से रज़िया, उसकी बेटी रूहानी, नस्नाइन, कुमारी मुस्कान तथा सविता नाम की महिलाओं को गिरफ्तार किया। इन लोगों से चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी लियाकत को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वर्मा ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए मोटरसाइकिल के पार्ट्स, आग बुझाने वाले सिलेंडर व अन्य सामान बरामद किया है। उनके मुताबिक गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि वे एनसीआर में जगह-जगह से सामान चोरी करती थीं और लियाकत नामक कबाड़ी को चोरी का सामना बेचती थीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…