एम्बुलेंस चालक ने कोविड-19 मरीज से…
दुष्कर्म की कोशिश की, गिरफ्तार…
कलबुर्गी (कर्नाटक)। यहां एक सरकारी अस्पताल में कोविड-19 मरीज से कथित तौर पर दुष्कर्म की कोशिश के मामले में एक निजी एम्बुलेंस के चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मंगलवार रात गुलबर्ग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के हृदयरोग विभाग में घुस आया था, जहां 25 वर्षीय पीड़िता का इलाज चल रहा था। उसने वहां पीड़िता से दुष्कर्म की कोशिश की। मरीज के चिल्लाने के बाद वह वहां से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…