*विश्व पर्यावरण दिवस पर पत्रकारों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ…..*
*पद्मश्री हाजी कलीम उल्ला खां की अब्दुल्ला नर्सरी में लगाएं पौधे*
*पौधे लगाकर पत्रकारों ने पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ* 👆
*मलिहाबाद (लखनऊ)।* विश्व पर्यावरण दिवस पर पद्मश्री हाजी कलीम उल्ला खां की “अब्दुल्ला नर्सरी” पहुंचकर आज पत्रकारों ने वृक्षारोपण कर कोरोना महामारी से बचने के साथ पर्यावरण को संरक्षण करने की शपथ ली।
इस अवसर पर वृक्षारोपण करने वाले पत्रकारों ने कहा कि फलपट्टी क्षेत्र में लगातार हरे वृक्षों की अवैध कटान जारी है, जिससे पर्यावरण पर काफी असर पड़ रहा है। पर्यावरण संरक्षण न होने से लगातार कीट-पतंगों की प्रजातियां दिखाई नहीं दे रही हैं। जंगलों के राजा वनराज का भी अस्तित्व खतरे मे पड़ गया है। इन सबको को बचाने के लिये हमे हरे-भरे पौधों का वृक्षारोपण करना होगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण किया जा सके।
इस अवसर पर मलिहाबाद ब्लाक रोड स्थित अब्दुल्ला नर्सरी में पद्मश्री हाजी कलीम उल्ला खा के बड़े पुत्र नजीम उल्ला खां के साथ पत्रकार अर्जुन कुमार, रूद्र प्रताप सिंह, फहीम उल्ला खां, आबिद मिर्जा, अभिषेक वर्मा, मो. मुदस्सिर, रामू गौतम, राकेश गौतम, निर्मल सैनी, चन्द्रशेखर गौतम व सुरेन्द्र कुमार उर्फ शेरा सहित दर्जनों पत्रकारों ने एक-एक पौधा लगाकर वृक्षारोपण संरक्षण करने की शपथ ली। पत्रकारों ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी ने विश्व में हाहाकार मचा रखा है, सांसों के लिये मनुष्य संघर्ष करता नजर आ रहा है। इसलिये हमे वृक्षारोपण करने के साथ लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिये जागरूक करना पड़ेगा। आज लोग आक्सीजन के लिये भटक रहें हैं। वृक्षारोपण करने से आक्सीजन प्राप्त होगी, इसलिय वृक्षों का रोपण करना अति आवश्यक है। वृक्षों से आक्सीजन प्राप्त होती। आक्सीजन के बिना मानव जीवन सुरक्षित नही है।
*”हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,*