*बेटी की ससुराल जाकर मारपीट- तोड़फोड़,*
*सिपाही समेत 5 पर केस*
*गाजियाबाद।* मधुबन-बापूधाम थाना क्षेत्र में मायका पक्ष द्वारा बेटी की ससुराल में जाकर मारपीट एवं तोड़-फोड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विरोध करने पर लाठी-डंडे एवं रॉड से हमला किया गया। अवैध हथियार निकाल कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने सिपाही समेत पांच को नामजद कर अन्य अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस के मुताबिक बी-153 स्वर्ण जयंतीपुरम में पुष्पा रानी पत्नी राकेश मुनि सपरिवार रहती हैं। पुष्पा के बेटे अनुज कुमार की शादी विगत 17 जनवरी 2020 को मोनिका उर्फ अनिता के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद बहू का व्यवहार एकाएक आक्रामक हो गया। ऐसे में आए दिन घरेलू कलह होने लगी। इस बीच गत 23 मई 2021 को सुबह करीब 9 बजे पुष्पा की पुत्रवधू के परिवार के कुछ सदस्य अचानक आ धमके। आरोप है कि घर में घुसकर गाली-गलौच एवं मारपीट शुरू कर दी गई। पुष्पा के छोटे बेटे अनुज, आशीष व मुनीष पर लाठी-डंडे व रॉड से हमला कर दिया गया। बीच-बचाव कराने पर पुष्पा व उनके पति राकेश के साथ भी मारपीट की गई। हमलावरों ने अवैध हथियार दिखाकर जाने से मारने की धमकी दी। पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दिए जाने पर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने इस प्रकरण में अनुज के ससुर चरनदास, सास कमलेश, देवर अमित, ऋषि व आनंद के अलावा अज्ञात रिश्तेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी अमित यूपी पुलिस में कार्यरत है।