*मंडी समिति में कचौड़ी जलेबी खिलाने वाला*
*दुकानदार गिरफ्तार, 200 लोगों के चालान*
*मथुरा।* शनिवार को अधिकारियों ने लॉकडाउन में खुली दुकानों और बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान किये। होलीगेट आर्य समाज रोड पर सीओ सिटी वरुण कुमार और कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने दोपहर में सख्त कार्यवाही की तो हड़कंप मच गया।
डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने कोविड-19 प्रोटोकॉल व लॉकडाउन नियमों का अनुपालन कराने के लिए सदर बाजार, लक्ष्मी नगर, औरंगाबाद, मंडी समिति, मंडी चौराहा आदि स्थानों का भ्रमण किया। औरंगाबाद, सदर बाजार व लक्ष्मी नगर में प्रतिबंधित सभी दुकानें बंद पाई गई। कृषि उत्पादन मंडी समिति में कचोड़ी, जलेबी की दुकान खुली पाई गई। जिसके सामने खड़े होकर 40-50 व्यक्ति कचोड़ी व जलेबी खा रहे थे। दुकान स्वामी ललितेश कुमार के विरुद्ध मुकदमा कायम कराकर गिरफ्तार करा दिया गया। नरसीपुरम में खुली मिली दुकान का शटर डाल कर भाग गए राम टायर, नर्सीपुरम के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मंडी चौराहा पर खुले मिले प्रतिबंधित प्रतिष्ठानों मां भगवती ऑटोमोबाइल्स, बंसीवाला इलेक्ट्रिकल्स व जिंदल इलेक्ट्रिकल्स एवं हार्डवेयर स्टोर के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के निर्देश मंडी समिति चौकी इंचार्ज को दे दिए गए हैं।
डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने बिना मास्क पहने मिले 36 व्यक्तियों के चालान कराएं तथा अकारण बिना वैध कागजात व हेलमेट के सड़क पर फर्राटा भरते 178 लोगों के चालान कराएं। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की है कि अनावश्यक लॉकडाउन अवधि में बाहर न निकले। बाहर निकलना अत्यावश्यक होने की दशा में बाहर रहने पर “2 गज दूरी- मास्क बहुत जरूरी” का अनिवार्य रूप से पालन करें।