*डॉक्टर अनस के पिता को सीएम ने दिया एक करोड़ का चेक,*

*डॉक्टर अनस के पिता को सीएम ने दिया एक करोड़ का चेक,*

डाक्टर अनस मुजाहिद के पिता को एक करोड़ का चेक देते हुए अरविंद केजरीवाल 👆

*कोरोना के चलते गई थी जान*

एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने शिक्षक नितिन तवर के परिजनों को भी दिया था एक करोड़ का चेक 👆

*नई दिल्ली।* पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, जिस वजह से ज्यादातर अस्पताल फूल हैं। पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। उसमें से कुछ को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। जिन्हें दिल्ली सरकार ने आर्थिक मदद उपलब्ध करवाने का वादा किया था। इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डॉक्टर अनस के परिजनों से मुलाकात की। साथ ही उनको एक करोड़ का चेक सौंपा। दरअसल जीबीटी अस्पताल के 26 साल के डॉक्टर अनस ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। इसके बाद 9 मई को उन्होंने दम तोड़ दिया। ऐसे में वादे के मुताबिक सीएम केजरीवाल नार्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद में स्थित उनके घर पहुंचे और उनके पिता को एक करोड़ का चेक सौंपा। सीएम से बात करते हुए अनस के पिता ने कहा कि जब मेरे बेटे की जान गई, तो वो ड्यूटी पर लोगों की सेवा कर रहा था। मुझे उम्मीद है कि दूसरे बच्चे भी उससे प्रेरणा लेंगे और देश की सेवा करेंगे। वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर अनस जैसे लोगों की वजह से आज हम कोरोना महामारी से मजबूती से लड़ पा रहे हैं। वो 9 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उसके कुछ घंटों बाद उनकी मौत हो गई। मैं उनके पिता से मिला, उन्होंने अपने जवान बेटे को खोया है, लेकिन उनका जज्बा सराहनीय है। सीएम के मुताबिक जो भी कोरोना वॉरियर्स इस महामारी में जान गंवा रहे, उसके परिजनों की सरकार पूरी सहायता करेगी।