शराब के ठेके खुले, लगी लंबी कतारें…
जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां…
नोएडा। प्रदेश सहित जनपद गौतम बुद्ध नगर मे आज से शराब के ठेके खुल गये। शराब के ठेके खुलते ही इनके बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गई। शराब खरीदने की जल्दबाजी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए। कई स्थानों पर पुलिस ने शराब के ठेकों पर पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। लॉकडाउन के कारण करीब सप्ताह भर से शराब की दुकाने बंद थी। शासन के निर्देश पर आज सुबह से शराब के ठेके खुल गये। जैसे ही शराब के शौकीनों को ठेके खुलने की का पता चला तो इनके बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारें लग गई। हर कोई शराब खरीदने की जल्दी में था। शराब की खरीदारी के दौरान ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ी। आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर ने बताया कि जनपद में 231 देसी, 131 बियर तथा 135 अंग्रेजी शराब के ठेके हैं। निर्देशों के तहत सुबह 10 से शाम 7 बजे तक कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए शराब के सभी ठेके खुलेंगे। उन्होंने कहा कि शराब के ठेकों के पास बनी कैंटीन पर अभी भी प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि सभी दुकानों पर विक्रेताओं द्वारा मास्क अनिवार्य रूप से पहना जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए ही शराब की बिक्री की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…