सफाई कर्मी की लापरवाही से रोड पर जलभराव…
वह कीचड़ की समस्या से ग्रामीण परेशान…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश श्रावस्ती जिले के ब्लाक हरिहरपुर रानी में ग्राम सभा रेहली में रोड पर जलभराव व कीचड़ की समस्या से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जहां एक तरफ सरकार इस भीषण महामारी को देखते हुए साफ सफाई पर ध्यान देने को कह रही है वहीं दूसरी तरफ गांव में सफाई कर्मी की लापरवाही से हर तरफ जलभराव व कीचड़ की समस्या हमेशा बनी रहती है नालियाँ सब पटी हुई है जिसके चलते बारिश होने पर बरसात का पानी रोड पर भर जाता है नालियों की समय पर सफाई ना होने से पानी रोड पर भर जाता है बड़े तो बड़े छोटे-छोटे बच्चे भी इसी गंदे पानी से होकर गुजर रहे हैं जिससे कि उनमें बीमारी होने का खतरा बना रहता है ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है की सफाई कर्मी महीने 2 महीने में कहीं एक बार आ जाते हैं वो भी बहूत कहने पर, नहीं तो वह भी नहीं , जब उनसे कहा जाता है सफाई करने को तो वह उल्टा ही ग्रामीणों पर भड़क जाते हैं यहां तक की ग्रामीणों का यह भी आरोप है सफाई कर्मी जिसका नाम शोभाराम है कहते हैं कि आप अपने रोड की खुद साफ सफाई कर लिया करो मै नहीं करूंगा। अब बड़ा सवाल ये उठता है कि जहां गांव में सफाई कर्मी की तैनाती हुई है तो वहां की साफ सफाई कौन करेगा।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…