48 घंटे में युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण…
करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार…
इटावा/ उत्तर प्रदेश-: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मात्र 48 घंटे में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हुई युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को आलाकत्ल चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली के चौकी क्षेत्र नयाशहर के अल्कापुरी मे एक घर मे युवक का शव होने की सूचना प्राप्त हुयी इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारियों एवं थाना प्रभारी कोतवाली एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फॉरेंसिक टीम को मौके से रक्त रंजित चाकू मिला। शव की शिनाख्त करने पर उसकी शिनाख्त गुड्डू उर्फ सईद अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी स्वरुप नगर थाना कोतवाली जनपद इटावा के रुप में हुयी।
उक्त प्रकरण के संबंध में वादी मृतक के भाई शकील अहमद पुत्र नसीर अहमद की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना का अनावरण कर हत्यारोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देशित किया गया । जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के साथ टीम गठित कर घटना से संबंधित समस्त प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलित कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी हेतु निरंतर दविश दी जा रही थी । इसी क्रम पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अल्कापुरी में हुई युवक की हत्या की घटना से संबंधित अभियुक्त रोडवेज बस स्टैंड तिराहे पर स्थित प्रिंस होटल के पास कंही जाने की फिराक में खडा हुआ है । सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंचा गया तो मुखबिर द्वारा अभियुक्त की तरफ संकेत कर उसके बारे में बताया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया गया ।
पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रतीक उर्फ लाले गौर पुत्र रामवीर गौर निवासी अल्कापुरी थाना कोतवाली जनपद इटावा बताया एवं कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अल्कापुरी में हुई युवक की हत्या की घटना को कारित करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा हत्या का कारण पूछने पर उसने बताया कि हम दोनों (मृतक व अभियुक्त) नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं तथा इसी के चलते नशीले पदार्थों को खरीदने हेतु रूपयों की जरूरत पडने पर मृतक द्वारा मेरी मां के कुंडल चोरी कर लिये थे जिनको वापस करने के लिए मेरे द्वारा बार- बार मांग करने पर भी मृतक ने मुझे कुंडल नही वापस किये । जिसको लेकर मेरे द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गुड्डू उर्फ सईद अहमद को घर से बुलाकर नशीले पदार्थ का अत्यधिक सेवन कराया और अत्यधिक नशे की हालत में मेरे द्वारा उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…