*विवाहिता ने शादी के 34वें दिन लगाई फांसी, मचा हड़कंप।*
*मृतका के जीजा ने जताई साजिशन हत्या की आशंका।*
*घटना के काफी देर बाद मिली पुलिस को सूचना।*
*मृतका का फाइल फोटो👆*
मृतक का पति सूरज यादव
विमल मिश्रा मृतक का जीजा👆
*लखनऊ:-* उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना पारा इलाके के अंतर्गत एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है बताते चले बीते 5 अप्रैल यानी आज से 34 दिन पूर्व प्रियंका नामक युवती की सूरज यादव से शादी हुई थी वहीं आज 34वे दिन प्रियंका की मौत की खबर सुनते ही परिवार व आस पास अफरा तफरी मच गई है,मृतका के पति सूरज यादव का कहना है आज सुबह वो 10 बजे नहाने के बाद खाना खा कर अपना मोबाइल जो कि डेमेज है वो रिपेरिंग के लिए दुकान पर देने गया था वहां से वापस घर लौटने पर अपने कमरे का दरवाजा बंद पाया कमरे का दरवाजा खटखटाने पर जब नही खुला तब उसने झांक कर खिड़की से देखा उसकी पत्नी फांसी के फंदे से लटकी थी उसने दरवाज़ा तोड़ दिया और पत्नी को फंदे से नीचे उतारा, और मृतका के पति सूरज यादव का ये भी कहना है कि हमारे बीच किसी तरह की कोई बात नही थी कोई लड़ाई झगड़ा भी नही था और ना ही किसी तरह की पत्नी को परेशानी थी।
वहीं दूसरी ओर मृतका के जीजा विमल मिश्रा ने बताया प्रियंका व सूरज की प्रेम प्रसंग के चलते बीते कुछ दिन पूर्व शादी हुई थी जिससे परिवार में मनमुटाव चल रहा था लेकिन मृतका अपनी बहन से लगातार बात करती थी विमल का ये भी कहना है मृतका अपनी बहन से फोन पर ये भी कहती थी कि वो अपने पति के साथ नही रहना चाहती है उसने शादी करके गलती कर दी है और लॉक डाउन के बाद पति को छोड़ दूंगी मैं अपनी ज़िंदगी चाहे जैसे जियूँ लेकिन इनके साथ नही रहना चाहती और उन्होंने ये भी बताया जब प्रियंका के फांसी पर लटकने की सूचना मिली वो तत्काल मृतिका के घर आये तो देखा तो मृतिका के शव को नीचे कमरे में तखत पर लिटा रखा था मृतिका के घर से 100 मीटर के दूरी पर पारा थाना है उनके पति ने पुलिस को भी अवगत नही कराया था मृतिका के जीजा के कहने पर सूरज ने एक सिपाही को बुलाया बाद में मृतिका के जीजा ने कई जगह से फोन कराकर इंस्पेक्टर पारा को घटना की जानकारी दी मौके पर इंस्पेक्टर सहित पुलिस फ़ोर्स पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा साथ ही मामले की पड़ताल में पुलिस जुट गई है वहीं मृतका के जीजा ने मृतका के पति व ससुराल वालों पर मौत की साजिश रचने की आशंका जताई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीएम रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रही है रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पूरी तरह हो पायेगा स्पष्ट।
*संवाददाता मोहम्मद नूर की रिपोर्ट*