मंत्री सिलावट का बेटा ही इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहा है – विधायक शुक्ला…
इंदौर,07 मई । प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं इंदौर के प्रभारी तुसली सिलावट पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह घर में चूड़ी पहनकर बैठे हैं और उनका बेटा जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहा है। विधायक संजय शुक्ला ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिराज सिंह चौहान इंदौर को अपने सपनों का शहर बताते हैं मगर वह आज तक इंदौर नहीं आए हैं। शहरों में लाशों का ढेर लगा हुआ है शहर के 52 श्मशान घाटों में चिता जलाने की जगह नहीं है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर में हैं उन्होंने यहां की स्थिति के बारे में हम लोगों से चर्चा की, हमने उन्हें यहां की स्थिति से अवगत करातेह ुए बताया कि सेवा कुंज हास्पिटल मेरा हॉस्टल डेंटल चिकित्सालय आदि हॉस्पिटल को कोविड-19 सेंटर बनाने को कहा था, मगर आज तक स्थानीय प्रशासन ने इस बारे में कोई सुध नहीं ली है। शुक्ला ने कहा कि शहर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट तथा भाजपा के बड़े नेता अपने-अपनेघरों में बैठ गए हैं। उन्हें शहर की दम तोड़ रही जनता की बिल्कुल फिक्र नहीं है। मैं 15 दिनों से भाग-दौड़ कर रहा हूं, लेकिन भाजपा के नेता कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कितने शर्म की बात है कि प्रभारी मंत्री का बैटा चिंटू सिलावट खुद इंजेक्शन ब्लैक में बेच रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…