वोटरों को बांटे जा रहे 100 डिब्बा लड्डू ले गई पुलिस…
प्रत्याशी सहित पांच के विरुद्ध एफआईआर दर्ज…
मथुरा। पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के जैंत पुलिस चैकी क्षेत्र के खुशी गांव में वोटरों को लुभाने के लिए घर-घर लड्डू बांटे जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बूंदी के लड्डू के साथ गांव के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। कोतवाली प्रभारी ने कुछ ही समय में निजी मुचलका पर प्रत्याशी सहित पांचों को छोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी शिवप्रकाश शर्मा ने एसआई राघवेंद्र सिंह, संदीप कुमार एवं पुलिसबल के साथ मुखबिर की सूचना पर गाँव में छापेमारी की। जिसमें गाड़ी में भरकर गांव में बांटे जा रहे 100 डिब्बे बूंदी के लड्डू जब्त कर लिये। पुलिस ने लड्डुओं के साथ रवि, कलुआ,चन्दन, बच्चू,व सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार प्रेमदास के समर्थन में लड्डू बांटे जा रहे थे। पुलिस ने उम्मीदवार प्रेमदास को भी मुकदमे में नामजद किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…