अब नपेंगे ओवरचार्जिंग करने वाले,पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर…
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच कई सेवाओं के लिए परेशान लोगों से मनमानी कीमत वसूले जा रहे हैं। इनमें एंबुलेंस सेवा, दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि शामिल हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत करने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। अब पीड़ित लोग 011-23469990 पर कॉल कर ऐसे लोगों की शिकायत कर सकते हैं। उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा एक्शन लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली में कोविड मरीज के परिजनों को विभिन्न सुविधा देने के नाम पर, उनसे कई गुना कीमत वसूलने की कई शिकायतें पुलिस को मिल रही थी। कहीं, पर एम्बुलेंस वाले 10 से 20 हजार रुपये अस्पताल या श्मशान भूमि तक पहुंचाने के ले रहे हैं, तो वहीं कई जगहों पर फर्जी कोविड-19 दवाइयां देने की बात भी सामने आ रही हैं। कई जगह पर ब्लैक मार्केटिंग और दवा को एकत्रित करने की शिकायतें भी पुलिस को मिल रही हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत की जानकारी भी लगातार मिल रही है। कुछ लोग संकट की इस घड़ी में लगातार मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अब दिल्ली पुलिस बड़ा एक्शन लेने जा रही है।
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त मुक्तेश चंद्र की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसका नंबर 011-23469900 है। उन्होंने ट्विटर के जरिए लोगों से यह अपील की है कि अगर उनसे कोई एंबुलेंस वाला ज्यादा पैसे लेता है या दवा और ऑक्सीजन के नाम पर अधिक रकम मांगी जाती है, तो वह इस नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त एक्शन लेगी, ताकि ऐसे मामलों में कमी आ सके।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…