महामारी का फायदा उठाकर अपनी जेब भरने में जुटे हुए हैं समाजद्रोही…
पल्स आॅक्सीमीटर के साथ पकड़े गए समाजद्रोही 👆
ऐसे लोगों के खिलाफ लखनऊ कमिश्नरेट खिलाफ पुलिस का अभियान जारी…
पल्स आॅक्सीमीटर की कालाबाजारी में पकड़े गए डाक्टर का तीसरा साथी भी गिरफ्तार…
लखनऊ। कोरोना महामारी का फायदा उठाकर जीवन रक्षक दवाइयों व रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं प्लस आॅक्सीमीटर की कालाबाजारी करने व नकली दवा/इंजेक्शन बेचने वालों के खिलाफ लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में आलमबाग पुलिस ने कल 533 प्लस आॅक्सीमीटर के साथ पकड़े गए बाराबंकी के डाक्टर सहित दो लोगों के तीसरे साथी को भी आज धर दबोचा।
आलमबाग थाने के एसआई दीपक कुमार पांडेय सिपाही अजय कुमार एवं विशाल त्यागी के साथ कल रात टेढ़ी पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। संदेह होने पर कार सवार दो लोगों को जब रोका गया तो उनके पास से 533 पल्स आॅक्सीमीटर बरामद हुए। पकड़े गए सिविल लाइन-बाराबंकी निवासी डॉ मारूफ अहमद एवं रुपपुर, खदरा निवासी अकील अहमद बरामद प्लस आॅक्सीमीटर के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा सके थे। पुलिस के अनुसार इन लोगों ने पूछताछ में बताया था कि ये पल्स आॅक्सीमीटर चारबाग के एपी सेन रोड पर किसी अमित साहू को देने जा रहे थे।
पुलिस ने आज जेबी रायल मैत्री निवास, कृष्णानगर निवासी अमित साहू को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार ये पल्स आॅक्सीमीटर अमित साहू जरुरतमंदों को ऊंचे दामों पर बेचता। पकड़ा गया मारूफ अहमद बीयूएमएस है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269/270/188 व 3 महामारी अधिनियम 18/27 औषधि प्रशाधन सामग्री अधिनियम 1940 व 53 आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज किया है।(29 अप्रैल 2021)
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,