सीईओ ने दिया बरातघर व क्लब हाउसेज में…

सीईओ ने दिया बरातघर व क्लब हाउसेज में…

आइसोलेशन वार्ड बनाने का सुझाव…

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में फोनरवा, एओए पदाधिकारियों के साथ वेबीनार ऑन कोविड कंट्रोल मैनेजमेंट विषय पर ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोविड-19 से निपटने पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए सीईओ श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि फोनरवा, एओए व आरडब्ल्यूए अपने सभी सेक्टरों व हाईराइज सोसाइटी में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के प्राथमिक उपचार के लिए उपलब्ध साधन ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राथमिक दवाइयां तथा सेक्टर में निवास करने वाले चिकित्सकों को पूल बनाकर उनका प्रयोग करें। उन्होंने विभिन्न सेक्टरों व हाईराइज सोसायटी में रहने वाले डॉक्टरों तथा एनजीओ से संपर्क कर प्राथमिक उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड, चिकित्सकों, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दवाइयों का पूल बनाकर आपस में आदान-प्रदान कर सीमित संसाधनों का अधिक प्रयोग करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सेक्टरों में उपलब्ध सामुदायिक केंद्र व हाई राइज सोसाइटी में उपलब्ध क्लब हाउस को आइसोलेशन वार्ड के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। इसके लिए निकटतम अस्पतालों से संपर्क कर नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था भी यहां हो सकती है। सीईओ श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि प्राथमिक उपचार व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यकताओं को फोनरवा, आरडब्लूए व एओए के पदाधिकारी प्राधिकरण को बताए। प्राधिकरण द्वारा प्राथमिक उपचार की सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि इस प्रकार के बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में सेक्टरो, हाईराइज सोसाइटियों में रहने वाले चिकित्सकों से समय-समय पर ऑनलाइन परामर्श की व्यवस्था भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रतीक लॉरेल, पूर्वांचल हाईराइज सोसाइटी में कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए एल-1 स्तर की व्यवस्थाओं का संचालन किया जा रहा है जो प्रशंसनीय कदम है। सीइओ ने आह्वान किया कि इन सोसायटियो के मॉडल को देखकर अन्य सेक्टरों व हाई राइज सोसाइटी में इस प्रकार की व्यवस्थाएं की जा सकती हैं। ऑनलाइन बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, विशेष कार्याधिकारी इन्दुप्रकाश सिंह, वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता ( जन स्वास्थ्य) एस०सी० मिश्रा, अध्यक्ष फोनरवा योगेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष फोनरवा अशोक मिश्रा, सचिव फोनरवा योगेश शर्मा, सचिव फोनरवा पवन यादव, अध्यक्ष नोफा राजीव सिंह, महासचिव नोफा राजेश सहाय, अध्यक्ष आरडब्लूए सेक्टर-36 जेपी उप्पल, अध्यक्ष आरडब्लूए सेक्टर-27 राजीव गर्ग सहित अन्य शामिल हुए।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…