राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डाॅ0 मसूद अहमद ने देश एवं प्रदेश में कोरोना के कारण हो रही…
असमय मौतो पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही…
लखनऊ 28 अप्रैल। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डाॅ0 मसूद अहमद ने देश एवं प्रदेश में कोरोना के कारण हो रही असमय मौतो पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और लोग असमय ही काल के गाल में समा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश में ऑक्सीजन के गहराते संकट, बेड की कमी, वैक्सीन की किल्लत को देखते हुये केन्द्र और प्रदेश सरकार को सारे काम को पीछे छोड़कर लोगो का जीवन बचाने के लिए युद्धस्तर पर ऑक्सीजन और वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए कार्य करना चाहिए।
डाॅ0 अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा के समय सभी को एकजुट होकर कोरोना से लड़ना होगा तभी हम कोरोना पर विजय पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार जो भी सुझाव व सहायता की जरूरत समझे विपक्ष से भी लेना चाहिए क्योंकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई पूरे देश और समाज की है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और उ0प्र0 के मुख्यमंत्री को वर्चुअली व्यवस्था के माध्यम से अधिकारियों, डाक्टरों, मेडिकल स्टाफ, कोरोना योद्धाओं तथा अन्य से संवाद स्थापित करने के लिए रणनीति बनानी चाहिए जिससे ऑक्सीजन आपूर्ति एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी लाई जा सके।
रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने मांग करते हुये कहा कि पंचायत चुनाव व अन्य कार्यो को पीछे छोड़कर प्राथमिकता के आधार पर कोरोना से सख्ती से निपटने के लिए अस्पतालों और कार्यालयों में सैनिटाइजेशन के कार्य में तेजी लानी होगी तथा ऑक्सीजन प्लाण्ट लगाने में तीव्रता लानी होगी और जरूरत पड़ने पर लाॅकडाउन पर भी विचार किया जाना चाहिए क्योंकि देश एवं प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के जीवन को बचाना ही मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…