अंतिम निवास में शव दाह के लिए लग रही हैं…
एक और सीएनजी मशीन…
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास पर कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए एक और सीएनजी शवदाह गृह का निर्माण कराया जा रहा है। इस हफ्ते तक इसका निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास में शवों के अंतिम संस्कार के लिए 24 प्लेटफार्म बने हुए हैं। इसके अलावा यहां सीएनजी से भी शवों का अंतिम संस्कार करने की सुविधा उपलब्ध है। अंतिम निवास में सीएनजी से शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए सीएनजी की दो मशीनें लगी हुई हैं। कोरोना संकटकाल में अंतिम निवास में अंत्येष्टि के लिए लगातार बढ़ रही शवों की संख्या के मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण द्वारा यहां एक और सीएनजी मशीन लगाई जा रही है। नई सीएनजी मशीन स्थापित करने के लिए यहां तेज गति से कार्य चल रहा है। इस सप्ताह में यह सीएनजी शवदाह गृह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। अंतिम निवास की देखरेख करने वाली संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना संकटकाल के कारण अंतिम निवास में रोजाना 50 से 60 शव आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अंतिम निवास में एक और सीएनजी मशीन के लगने से लोगों को अपने प्रियजनों की अंत्येष्टि के लिए इंतजार नहीं करना होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…