सप्ताहिक बंदी पूर्ण रुप से लागू व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे…
अजय पांडे ने व्यापारियों से कहा बगैर मास्क ना दे किसी को समान…
मोहनलालगंज कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से आम जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो चुका है जिसको लेकर सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं वही मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय पांडे उर्फ सत्यम पांडे ने व्यापारियों संग बैठक कर अहम फैसले लिए जिनमें सप्ताहिक बंदी शुक्रवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा और व्यापारियों से कहां बगैर मास्क आए हुए ग्राहक को सामान ना दे जिससे ग्राहक बगैर मास्क के दुकान दोबारा नहीं आएगा सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर घेरे बनाया जाए सैनिटाइजर के बाद सामान दिया जाए इस दौरान जरूरी सेवाओं जैसे मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पम्प आदि को छोड़कर सभी दुकानें व होटल बंद रखने का निर्णय किया गया है। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अजय पाण्डेय ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी से अपील है कि बेवजह घर से बाहर न निकले। अपने और अपने परिवार के लिए सावधानी जरूरी है। और कोरोना महामारी की इस लड़ाई में हम सबको मिलकर प्रशासन की मदद करनी चाहिए।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…