लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र मलिहाबाद में भी कोरोना का कहर…
व्यापार मंडल ने अपनी ओर से किया तीन दिन का लाॅकडाउन…
सभी पाॅजिटिव मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया…
मलिहाबाद (लखनऊ)। राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र मलिहाबाद में ही कोरोना का विकराल रूप दिख रहा है। बुधवार को मलिहाबाद क्षेत्र में कुल 21 मरीज मिले। लगातार केसों की बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है अभी तक कोरोना पाॅजिटिव के कुल 174 मामले मिल चुके हैं। सोमवार व मंगलवार को यह आंकड़ा सौ पार हो गया था। बुधवार को 21 मरीज मिले हैं। लगातार कोरोना के इतने मामले मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
कोरोना अब शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसार रहा है। लगातार बढ़ते करोना का ग्राफ आसपास के लोगों में डर का माहौल व्याप्त है। मलिहाबाद क्षेत्र में बुधवार को 21 मामले मिले जिसमें शिवदासपुर से 3, मिर्जागंज से 6, अमानीगंज, कसमंडी कला, कनार, मंडौली एवं हबीबपुर में एक-एक तथा दुगौली में 4 केस मिलने से आसपास ग्रामीण इलाको में हड़कंप मच गया। पहले की तुलना में कोरोना में काफी तेजी से अपने पाव पसार रहा है। वहीं क्षेत्र में सर्दी जुकाम बुखार आदि की समस्याएं लोगों में बनी हुई है, जिससे कि प्राइवेट व सरकारी हॉस्पिटलों में मरीजों का ताता लगा हुआ है। इस संबंध में कार्यवाहक अधीक्षक डॉक्टर आरिफ अंसारी का कहना है सभी कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।
व्यापार मंडल ने किया 3 दिन का लॉकडाउन…..
ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मलिहाबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष गुप्ता व मंत्री जीशान वली ने शुक्रवार, शनिवार व रविवार को तीन दिनो की पूर्णतया दुकानों को बंद रखने की दुकानदारों से अपील की है। मेडिकल, डेयरी, जरूरी सामान वाली दुकानें केवल खुली रहेंगी। बंदी के दौरान दुकानों का सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। व्यापार मंडल के इस फैसले का स्थानीय लोगों ने भी इसकी सराहना की है। व्यापार मंडल की ओर से यह भी कहा गया कि अगर कोई भी दुकानदार दुकान खोलते हुए पाया जाएगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
उप जिलाधिकारी अजय कुमार राय ने क्षेत्र में कोविड नियमो का पालन नहीं कर रहे दुकानदारों की दुकानों को सील कर दिया, साथ ही साथ सभी व्यापारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। अगर कोई कोविड नियमों का उल्लघंन करते पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,