आचार संहिता व कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर दो प्रधान प्रत्याशियों पर मुकदमा दर्ज…
कोतवाल की चेतावनी- कड़ी कार्रवाई होगी…
मलिहाबाद (लखनऊ)। कोविड-19 गाइडलाइन व आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे उम्मीदवारों पर पुलिस ने रिर्पोट दर्ज कर उन्हे रैली व जुलूस न निकालने के लिये पाबन्द किया है। ग्राम पंचायत तिलन के मजरा गदियाखेड़ा मे ग्राम चैंसझा के प्रधान प्रत्याशी आरिफ व असलम प्रधान पद के लिये चुनाव लड़ रहे हैं।
पुलिस के अनुसार दोनों प्रत्याशी आज अपने 20-25 समर्थकों के साथ चुनावी रैली निकाल वोट मांग रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसका संज्ञान लेते हुये रहीमाबाद चौकी प्रभारी रवीन्द्र कुमार अपने हमराह अमरीश चैहान के साथ घटनाथल पर पहुंच जुलूस की वीडियोग्राफी करा प्रधान प्रत्याशी मो. आरिफ व असलम व इनके अन्य समर्थकों के विरूद्ध कोविड-19 उल्लंघन एवं आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में थाने में अभियोग दर्ज करा दिया।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन का कहना है कि आचार संहिता व कोविड-19 गाइडलाइन का उक्त प्रत्याशियों द्वारा उल्लंघन किया जा रहा था। दोनों आरोपियों पर अभियोग दर्ज कर उचित कार्यवाही की जा रही है। साथ ही सभी प्रत्याशियों को चेतावनी दी गई है कि कोविड गाइडलाइन एवं आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ जो भी पाया जायेगा, उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,