‘मिस्टर लेले’ में नजर आयेगी विक्की कौशल और कियारा आडवाणी की जोड़ी…
मुंबई, 31 मार्च। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कियारा आडवाणी की जोड़ी फिल्म ‘मिस्टर लेले’ में नजर आयेगी।
शशांक खैतान की फिल्म मिस्टर लेले में कियारा आडवाणी के साथ वरुण धवन नजर आने वाले थे लेकिन अब इस फिल्म मे अब कियारा के साथ विक्की कौशल नजर आएंगे। विक्की कौशल और कियारा आडवाणी ने मिस्टर लेले की शूटिंग शुरू कर दी है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर के लिए यह फिल्म बन रही है। विक्की कौशल फिल्म में महाराष्ट्र के व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे। वहीं कियारा किरदार के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
विक्की कौशल और कियारा आडवाणी दूसरी बार साथ में काम करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों ने लस्ट स्टोरीज में साथ में काम किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…