‘ए थर्सडे’ में शिक्षक के किरदार में नजर आयेंगी यामी गौतम…

‘ए थर्सडे’ में शिक्षक के किरदार में नजर आयेंगी यामी गौतम…

 

मुंबई, 31 मार्च । बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम अपनी आने वाली फिल्म ‘ए थर्सडे’ में शिक्षक के किरदार में नजर आयेगी।

यामी गौतम इन दिनों अपनी कई फिल्मों में लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच यामी गौतम की नई फिल्म ‘ए थर्सडे’ में उनका फर्स्ट लुक समाने आ गया है। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। ‘ए थर्सडे’ फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की प्रोडक्शन कंपनी आरएसवीपी मूवीज ने यामी गौतम का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। इस लुक में वह एक शिक्षक की भूमिका निभा रही हैं। बेहजाद खंबाटा द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म ‘ए थर्सडे’ गुरुवार को होने वाली अकल्पनीय घटनाओं पर आधारित है।

आरएसवीपी मूवीज ने सोशल मीडिया पर यामी का लुक साझा करते हुए लिखा, ‘द मास्टरमाइंड- ए थर्सडे को होने वाली सभी चीजों के पीछे हैं। पेश है यामी गौतम का फर्स्ट लुक जो प्लेस्कूल टीचर की भूमिका निभा रही हैं, जो बिना सोचे-समझे 16 बच्चों को बंधक बना रही है।’फिल्म ‘ए थर्सडे’ में यामी गौतम के किरदार का नाम नैना जायसवाल है। उनका लुक बहुत सिंपल रखा गया है। जिसने उनके किरदार और भी खास बनाया है। फिल्म में यामी गौतम के अलावा अलावा नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी समेत कई कलाका अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…