रणवीर और आलिया को लेकर फिल्म बनायेंगे करण जौहर…

रणवीर और आलिया को लेकर फिल्म बनायेंगे करण जौहर…

 

मुंबई, 31 मार्च । बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

 

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी को जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ में साथ नजर आयी थी। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। करण जौहर इस जोड़ी को अपनी अपकमिंग फिल्म में कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म की सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उम्मीद की जा रही है ये फिल्म इस साल जून और जुलाई के महीने में फ्लोर पर चली जाए। फिल्म की शूटिंग इंडिया के कई स्थानों पर की जाएगी।

 

रणवीर और आलिया जल्द ही फिल्म में अपने किरदार को लेकर तैयारियां शुरू कर देंगे। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे। रणवीर सिंह इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सर्कस’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…